साधु’ ने 1.25 लाख की अंगूठी उतरवाकर निगली

अगर आपके पास भी कोई साधु आए और भगवान की बात करे, तो यह जरूर जांच लीजिएगा कि कहीं वह साधु के रूप में शैतान तो नहीं। दरअसल, इन दिनों साधु के वेश में कुछ बदमाश घूम रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर के आधारताल का है। यहां साधु के वेश में आए ज्वैलरी शोरूम के मालिक को सम्मोहित करते अंगूठी उतरवा ली। बाद में सवा लाख की अंगूठी निगल गया। इसके बाद वह चलता बना
घटना 30 अक्टूबर की है। पीड़ित ज्वैलर राजू भल्ला ने बताया कि वे सम्मोहित हो गए थे, जैसा वो कहता गया, मैं करता गया।

 

Next Post

कछपुरा लिंक रोड को दिया लाडली लक्ष्मी पथ का नाम

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सात दिवसीय आयोजन के दौरान दूसरे दिन सांसद राकेश सिंह ने मदन महल रेलवे स्टेशन से कछपुरा लिंक रोड पर लाडली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण किया । लाडली लक्ष्मी पथ के लोकार्पण समारोह का शुभारम्भ मध्यप्रदेश गान के साथ हुआ । इस अवसर पर संभागीय बाल […]