रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने उज्जैन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

महाकाल की नगरी उज्जैन के रेलवे स्टेशन को सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं गुरुवार को उज्जैन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया जिसमें यात्रियों के ठहरने की सुविधा में कमियां पाई गई जिसे लेकर रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने का निर्णय लिया है रेलवे बोर्ड के सदस्य अभिलाष पांडे ने बताया कि महाकाल लोक बन जाने के बाद पूरे देशभर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं लिहाजा यात्री सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है |

 

Next Post

लोगों के सहयोग से करेंगे शहर विकास - नए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की पत्रकार वार्ता

कलेक्टर का पदभार संभालने के 1 दिन बाद सौरभ कुमार सुमन गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू हुए पत्रकार वार्ता में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि जनता के सहयोग से शहर को विकास की दिशा में ले जाना उनकी प्राथमिकता रहेगी वही हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ ज्यादा से […]