डिंडोरी। नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के रोकथाम के लिये कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अशोक राय के मार्गदर्शन में तथा सहा. जिला आबकारी अधिकारी एमआर उइके के नेतृत्व में आबकारी टीम ने दो अलग-अलग मामलों में दो मोटरसाइकिल सवार चार आरोपियों कब्जे से 13 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए गिरफ्तार किया गया।
सहा. जिला आबकारी अधिकारी एमआर उईके ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिले के शहपुरा वृत्त में मोटरसाइकिलो में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही शहपुरा के शिवम ढाबा के समीप आबकारी टीम ने मोटरसाइकिल क्रमांक MP52MB9133 में सवार शेखर झारिया पिता खुन्नू एवं धीरेन्द्र नागेश पिता रामकिशोर के कब्जे से 54 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
दूसरी कार्यवाही में उत्तर दिशा तरफ नगर पंचायत शहपुरा बोर्ड के पास डिंडोरी मार्ग में बिना नंबर मोटरसाइकिल सवार जयंत झारिया पिता दिनेश एवं यशवंत झारिया पिता नंदकिशोर के कब्जे से 63 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
दोनों अलग-अलग मामलों में कुल 13 पेटीयो में 117 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत 170000/- रुपये का अवैध रूप से परिवहन करते हुये चारों आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) के तहत कार्यवाही करते हुये चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
कार्यवाही में सहा. जिला आबकारी अधिकारी एमआर उइके, आबकारी उपनिरीक्षक रामायण प्रसाद द्विवेदी, सम्हर सिंह धुर्वे, आबकारी आरक्षक गेंद लाल वडकरे, छिद्धि लाल झारिया, रामभरोस ठाकुर, नगर सैनिक तोप सिंह मरावी, अशोक सैयाम, केपी ठाकुर, पुरुषोत्तम पटेल एवं मान सिंह मरावी की भूमिका रही।