मेडिकल अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए पहुंचा यह शव न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी लेने के दौरान डूबी 22 वर्षीय सिद्धि पिछाड़िया का है, जो अपनी होने वाली सास के साथ न्यू भेड़ाघाट घूमने गई थीं, जहां पहाड़ी पर खड़े होकर सेल्फी ले के दौरान दोनों पहाड़ी से नीचे नर्मदा में गिर गई तेज बहाव होने के कारण रिद्धि का तो पता नहीं चल पाया था लेकिन उसकी सास हंसा सोनी का शव गोताखोरों ने घटना के कुछ देर बाद ही ढूंढ निकाला था। वही रिद्धि का शव आज सुबह 10:30 बजे स्वर्गद्वारी में उतराता हुआ मिला।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए तिलवारा पुलिस ने बताया कि कल घाट कोपर मुम्बई निवासी अरविंद सोनी उम्र 53 वर्ष, पत्नि हंसा सोनी उम्र 50 वर्ष , बेटे राज सोनी उम्र 23 वर्ष एवं होने वाली बहू रिद्धी पिछडिया उम्र 22 वर्ष के साथ न्यू भेडाघाट घूमने आया था। दोपहर लगभग 3-30 बजे पत्नि हंसा एवं होने वाली बहू रिद्धि मोबाईल मे टाईमिंग सैट कर फोटो खींचने के लिए चट्टानो के उपर खडी थी, अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई और तेज बहाव में बह गयी।स्थानीय तैराकों की मदद से तलाश करवाते हुए हंसा सोनी काश अब तो कल ही बरामद कर लिया गया था लेकिन बहू रिद्धि की तलाश की जा रही थी। जिसका शव स्वर्गद्वारी से बरामद कर लिया गया। जिसे मेडिकल में पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।