शहर में सुबह से हो रही बारिश ने बढ़ाई ठंड

जबलपुर सहित संभाग के जिलों में गरज-चमक बारिश हो रही है। शनिवार की देर शाम शुरू हुई बारिश जहां रात भर रुक रुक कर होती रही। वहीं रविवार की सुबह से ही रिमझिम का दौर जारी रहा। बारिश के कारण वातावरण में नमी घुलने से ठंड का अहसास बढ़ने लगा है। रविवार को बारिश के बीच लोग ठंड महसूस कर रहे है। राहत की बात ये है कि गलाव वाली ठंड नहीं पड़ रही है। ठंड से बचने लोग आग भी ताप रहे हैं। बादल-बारिश के चलते तापमान में भी घट-बढ़ का दौर जारी है। बारिश और ठंड के चलते लोग सुबह से ही घरों में दुबके रहे और सड़कें सूनी रही। बारिश के साथ बढ़ रही ठंड संक्रामक बीमारियों का भी संकेत है।शहरवासियों का कहना है कि खराब मौसम के चलते ठंड घटने बढ़ने का दौर जारी है और ऐसे मौसम में बीमारियों का खतरा बना रहता है शहर में वैसे ही कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं और ऊपर से बारिश के साथ बढ़ती ठंड मैं लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

Next Post

किसानों के लिए मुसीबत बन कर आई बेमौसम बारिश

जबलपुर सहित आसपास के जिलों में रविवार की सुबह से हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। उनके खून पसीने की मेहनत से उगाई गई फसलें और खरीदी केंद्रों में रखी हजारों क्विंटल धान इस बेमौसम बारिश से खराब हो रही है। प्रशासन की लापरवाही से खरीदी […]