हाई कोर्ट चौक के पास चारों ओर अतिक्रमण करके दुकान लगा कर बैठे लोगों को नगर निगम के अमले ने खदेड़ दिया शनिवार की सुबह हुई कार्यवाही के दौरान हड़कंप मच गया और वे सामान उठाकर यहां-वहां भागने लगे | उनको वहां से खदेड़ दिया नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से सड़क छोटी हो गई थी और राहगीरों को चलने फिरने में कठिनाई हो रही थी |