हनुमानताल में मंगलवार की रात डूबे सोहेल की लाश बुधवार की सुबह 12:00 बजे बरामद कर ली गई लाश का पता लगाने के लिए होमगार्ड के और स्थानीय गोताखोर जुटे रहे तब कहीं जाकर युवक की लाश मिली युवक के परिजनों का कहना है कि युवक ने उनके साथ खाना खाया और फिर टहलने के लिए अपने दोस्तों के साथ घर से निकल गया उसके बाद उन्हें उसके हनुमान ताल में डूबने की खबर मिली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी |