पैरामेडिकल छात्रों ने घेरी मेडिकल यूनिवर्सिटी

DR. SUMIT SENDRAM

पैरामेडिकल के छात्रों ने गुरुवार को मेडिकल यूनिवर्सिटी का घेराव किया और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की पैरामेडिकल स्टूडेंट का आरोप है की मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा और रिजल्ट तीनों चीजों में धांधली है ऐसे में उनका भविष्य दांव पर लगा हुआ है नर्सिंग कोर्स के 3 साल हो जाने के बाद भी अभी तक एनरोलमेंट नहीं किए गए ऐसे में उनके भविष्य के ऊपर तलवार लटक रही है |

 

Next Post

अपोलोक्लिनिक में लगा निशुल्क शिविर

पुणे के मशहूर रूमेटोलॉजिस्ट डॉक्टर बी.वी. कुमार ने गुरुवार को अपोलोक्लिनिक में अपनी सेवाएं दी बस स्टैंड में स्थित अपोलो क्लीनिक में एक शिविर लगाया गया जिसमें गठिया वात और वात रोग से पीड़ित मरीजों का परीक्षण किया गया और उन्हें डॉक्टरी परामर्श दिया गया अपोलोक्लिनिक लोगों के इलाज के […]