12 से 16 दिसंबर तक होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

खेलकूद की राज्य स्तरीय स्पर्धा जबलपुर में 12 से 16 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में दी उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत जबलपुर को तीन खेल दिए गए हैं इसमें 10 संभागों के 600 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनके रहने की व्यवस्था जबलपुर में ही की गई है |

 

Next Post

पन्ना जिले की 6 स्कूली छात्राओं को गंभीर अवस्था में कटनी के जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती.......

संवाददाता: अंकुश आकाश रजक :  कटनी के जिला चिकित्सालय में पन्ना जिले के शाहनगर पुरैना शासकीय हाई स्कूली की 6 स्कूली बच्चियों को गंभीर हालत में लाया गया है और सभी बच्चियों बेहोशी हालत में है। सभी का इलाज जारी है। आप को बता दे कि कटनी जिला चिकित्सालय गंभीर […]