पन्ना जिले की 6 स्कूली छात्राओं को गंभीर अवस्था में कटनी के जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती…….

संवाददाता: अंकुश आकाश रजक :  कटनी के जिला चिकित्सालय में पन्ना जिले के शाहनगर पुरैना शासकीय हाई स्कूली की 6 स्कूली बच्चियों को गंभीर हालत में लाया गया है और सभी बच्चियों बेहोशी हालत में है। सभी का इलाज जारी है।
आप को बता दे कि कटनी जिला चिकित्सालय गंभीर हालत में बच्चियों के साथ पहुंची पन्ना जिले की एडीएम रचना शर्मा ने बताया कि शाहनगर पुरैना शासकीय हाई स्कूल की 8 छात्राए अचानक बिहोश होकर जमीन पर गिर गई थी, कुछ को दौरा आया था जिनमे से 6 गंभीर छात्रओ को तुरंत कटनी के जिला चिकित्सालय में रिफर करा कर लाया गया है। दो छात्रा की हालत ठीक है जिनका इलाज पन्ना में चल रहा है। कटनी पहुंची 6 छात्रा अभी बेहोशी हालत में है। वही परिजनों के अनुसार स्कूल के बाजू में शमशान है जिस वजह से ही इन बच्चियों को दौरा पड़ा है। ताजुब की बात हैं कि एक साथ 7 से 8 बच्चियों को दौरा पड़ा है। वही कटनी जिला अस्पताल में गंभीर हालत में 6 बच्चियों का इलाज किया जा रहा है।

 

Next Post

बैगा बाहुल्य वन ग्राम धुरकुटा में अति. पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम के द्वारा वृद्ध लोगो को बाटे गये कंबल......

डिंडोरी। पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम के द्वारा बजाग थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती सूदूर आदिवासी वन ग्राम धुरकुटा में सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता एवं मानव दुर्व्यापार के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामुदायिक […]