शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर का जबलपुर आगमन हुआ जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों के साथ अनेक संगठनों ने उनका स्वागत किया । इस दौरान किसान संगठन ने भी केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर से मुलाकात की है और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर का कहना है आजादी के पहले से ही कुछ किसान बागानों के मालिक रहे हैं। जो इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनके संगठन ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। उनकी उन समस्याओं के निराकरण के संबंध में संबंधित मंत्रालय से बात करूंगा और उनका निराकरण करने का प्रयास करूंगा।