12 जनवरी से शुरू होगा सांसद खेल महोत्सव

जबलपुर में 12 दिवसीय “सांसद खेल महोत्सव’’ का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ भारतीय खेलों के साथ पारम्परिक खेलों व क्रिकेट जैसे खेल खेले जाएंगे। यह जानकारी सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद राकेश सिंह ने दी उन्होंने बताया कि
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी के दिन इस “सांसद खेल महोत्सव“ का प्रारम्भ वृहद “सूर्य नमस्कार“ के साथ किया जाएगा।
इस खेल महोत्सव में विभिन्न खेलो के साथ साथ कई सामूहिक प्रदर्शन भी आयोजित किए जाएँगे व इसका समापन हमारे देश के क्रांतिवीर जिन्होंने उस समय हमारे देश के युवाओं में जोश का जज़्बा जगाया था, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती 23 जनवरी पर दौड़ (मैरथॉन) के साथ किया जाएगा।

 

Next Post

नगर निगम ने बिलहरी में हटाया अतिक्रमण

नगर निगम के अमले ने सोमवार को बिलहरी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की दल बल के साथ मौके पर पहुंचे नगर निगम के अमले ने बिलहरी कब्रिस्तान से लेकर खंदारी तक सड़क के दोनों ओर कब्जा करके रखे गए ठेले टपरे हटवाए कई अतिक्रमणकारियों के जहां चालान काटे गए […]