नगर निगम के अमले ने सोमवार को बिलहरी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की दल बल के साथ मौके पर पहुंचे नगर निगम के अमले ने बिलहरी कब्रिस्तान से लेकर खंदारी तक सड़क के दोनों ओर कब्जा करके रखे गए ठेले टपरे हटवाए कई अतिक्रमणकारियों के जहां चालान काटे गए वहीं कुछ लोगों का सामान जप्त कर लिया गया नगर निगम के अमले को देखकर कई ठेले वाले वहां से चुपचाप निकल गए नगर निगम अमले की इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा |