कुख्यात बदमाश के खिलाफ कार्रवाई

जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज अधारताल थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश और अपराधी अभय कनौजिया उर्फ अन्नू के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं। दरअसल कुख्यात बदमाश अभय शासकीय जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया करता था और उसे किराए से देकर वसूली किया करता था।
अन्नू अर्फ अभय कनौजिया द्वारा मिल्क स्कीम के पीछे स्थित करीब 3 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया गया था। शासकीय भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 90 लाख रुपये है। जिसके अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन की टीम के द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई
कुख्यात बदमाश अभय के खिलाफ जबलपुर में बलात्कार हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली सहित 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।

 

Next Post

डंडे के दम पर नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता से बंद होगी शराब - मोहन यादव

मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मोर्चा खोलते हुए नजर आ रहीं हैं। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि शराबबंदी डंडे के दम पर नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता और जन सहयोग से होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसमें […]