गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे

जबलपुर में गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। नए साल के पहले जबलपुर पुलिस ने उन लोगों को तोहफा दिया। जिनके मोबाइल किसी कारणवश खो गए थे। ऐसे 110 लोगों को जबलपुर पुलिस ने मोबाइल लौटाया हैं। यह सभी मोबाइल साइबर सेल के द्वारा खोजे गए थे। जिन्हें पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस कंट्रोल रूम में लौटाया। जिनकी कीमत 15 लाख रुपए है
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया वर्ष 2022 के 3 चरणों में 59 लाख रुपए के कीमती 431 मोबाइलों को अभी तक तलाशा जा चुका है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2022 में साइबर फ्रॉड से संबंधी प्राप्त शिकायतों में लगभग 36 लाख रुपए आवेदकों को वापस भी कराए जा चुके हैं। उन्होंने इस दौरान लोगों को जागरूक रहने की अपील की। साथ ही मोबाइल घुमने या फ्रॉड होने पर साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की बात कही। मोबाइल वितरण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा सहित साइबर सेल की टीम मौजूद रहीं।

 

Next Post

महंगाई भत्ते के लिए पेंशनरों ने बोला हल्ला

मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल के पेंशनरों ने शुक्रवार को शक्ति भवन के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया पेंशनर महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग कर रहे थे पेंशनरों ने इस मौके पर सरकार और विद्युत मंडल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की पेंशनरों ने साफ तौर पर चेतावनी दे दी […]