नगर परिषद अध्यक्ष ने व्यापारियों से संपर्क कर नगर को स्वच्छ रखने किया अपील

डिंडोरी। नगर परिषद डिंडोरी की अध्यक्ष सुनीता सारस की अगुवाई में नगर परिषद डिण्डौरी के द्वारा स्वच्छता जागरूकता अंतर्गत मुख्यमार्ग के समस्त व्यवसायियों को उनके प्रतिष्ठान में जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने तथा डस्टबीन रखने, कचरा डस्टबीन में डालने एवं डस्टबीन से निकाय द्वारा चलाये जा रहे कचरा वाहन में कचरा डालने की अपील किया गया।
सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानो के आस-पास गंदगी न फैलाने की समझाइश दी गयी तथा स्वच्छता के प्रति स्वयं जागरूक रहें तथा दूसरो को जागरूक करें तभी हमारा शहर स्वच्छ डिण्डौरी स्वस्थ्य डिण्डौरी के सपने को साकार करेगा।
इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष सारिका नायक, पार्षद संदीप कांसकार, स्मिता बर्मन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सत्येन्द्र सिंह शालवार, रम्मू बर्मन तथा निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

Next Post

गाड़ासरई में अज्ञात चोरों ने दुर्गा मंदिर का ताला तोड़ा

डिंडौरी। जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार मोहल्ला स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर बुधवार की रात अज्ञात चोरो ने श्रृंगार सामग्री सहित जेवरात पार कर दिये। घटना की जानकारी लगते ही गुस्साये लोगो ने गुरुवार की सुबह सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगो ने बताया कि […]