डिंडोरी। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई डिंडोरी द्वारा 15 जनवरी दिन रविवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप मनाया जायेगा।
कार्यक्रम जिला मुख्यालय के पास के ग्राम गांव लुटगाँव में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी बसपा मंडला उत्तम जाटव होंग।
जन कल्याणकारी दिवस कार्यक्रम में विचार संगोष्ठी आयोजित होगा तथा गरीबों असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया जाएगा एवं अस्पतालों मे भर्ती मरीजो को फल वितरण किया जाएगा।
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाय।