शहपुरा(डिंडोरी)। सिलगीं नदी के किनारे उत्कृष्ट काशी धर्मशाला में स्थित माँ नर्मदा परिक्रमा सेवा समिति बरगांव के द्वारा नर्मदा का पुराण एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन नर्मदा जयंती के सुअवसर पर किया जा रहा है।
शनिवार के दिन माँ नर्मदा परिक्रमा सेवा समिति बरगांव के द्वारा पूरे ग्राम में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।
सप्ताह भर तक होने वाले नर्मदा पुराण का आयोजन 21 जनवरी से प्रारम्भ होकर 27 जनवरी तक किया जायेगा।
28 जनवरी माँ नर्मदा के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर हवन,भंडारा एवं कन्या भोज का आयोजन किया जायेगा।
नर्मदा पुराण की स्थापना पं.अनादि मिश्रा के द्वारा किया गया है। नर्मदा पुराण का वाचन पं. रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी के द्वारा किया जा रहा है।
माँ नर्मदा परिक्रमा सेवा समिति बरगांव के द्वारा आसपास के सभी क्षेत्रवासियो से अपील की गयी है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुराण का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।