प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार प्रेस वार्ता कंट्रोल रूम

हनुमानताल के लालगंज मैदान में एक युवक पर पिस्टल से हुए प्राणघातक हमले के हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए एडिशनल एसपी सिटी रोहित काशवानी ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता मैं जानकारी देते हुए बताया कि थाना हनुमानताल में 10 जनवरी की रात में लाल मैदान में गोली लगने से घायल इब्राहिम के भाई सरवर खान ने बताया था कि रात लगभग 1-15 बजे आकिब ने उसके भाई इब्राहिम उर्फ इमरान को फोन करके बुलाया था। इसके बाद रात लगभग 1-45 बजे लाल स्कूल के पास गोली चलने की आवाज आने पर वह एवं उसका दोस्त सरफराज दौड़कर पहुचे तो देखा कि मोटर सायकल में सवार 2 लोगों में से पीछे बैठे युवक ने पिस्टल से 3-4 बार जान से मारने की नियत से उसके भाई के ऊपर फायर किया और दोनों वहां से भाग गये। इब्राहिम के घुटने के नीचे पैर में गोली लगी है। रिपोर्ट पर धारा 307, 34 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पता चला कि इब्राहिम उर्फ इमरान का आकिब एवं तौसीफ से काफी समय से जमीनी एवं पैसों के लेनदेन का विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह गोलीकांड किया गया। संदेही आकिब को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके साथी तौसीफ अहमद, सोहेल अंसारी, एवं दानिश ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।वे चारों इब्राहिम की हत्या करना चाहते थे और उसका प्लान भी बना रहे थे लेकिन वह बच गया। इस गोलीकांड का मास्टरमाइंड तौसीफ है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एफ.जेड. मोटर सायकिल एवं देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस, 3 मोबाईल जप्त कर लिया है।

Next Post

विजय नगर थाना क्षेत्र महिला के साथ धोखाधड़ी

विजय नगर थाना अंतर्गत शिव नगर स्थित मंदिर से दर्शन करके लौट रही एक बुजुर्ग महिला को एक अनजान बदमाश ने ठग लिया। जब महिला मंदिर से लौट रही थी तो रास्ते में एक युवक उन्हें मिला। जिसने उन्हें बताया कि आगे पुलिस की चेकिंग चल रही है और उसने […]