डिंडोरी। जिला मुख्यालय के सिविल लाइन में स्थित अजाक्स कार्यालय में आगामी 29 जनवरी क़ो डिंडोरी में होने वाले विशाल रैली के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी अधिकारी संघ (अजाक्स) सहित भीम आर्मी, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन, जयस, बामसेफ, राष्ट्रीय मेहरा कल्याण संघ, राष्ट्रीय मेहरा महासंघ, जिला सरपंच संघ एवं पारम्परिक ग्राम सभा के पदाधिकारी शामिल रहे।
अजाक्स के संभागीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मार्को ने बताया कि आगामी 29 जनवरी क़ो अजाक्स संगठन अपनी 24 सूत्रीय मांगो क़ो लेकर जिला मुख्यालय में विशाल रैली निकाली जायेगी। रैली के बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर क़ो 24 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा जायेगा।
अजाक्स की मुख्य मांगे सन 2016 से शासन द्वारा रोका गया पदोन्नति में आरक्षण पुनः बहाल किया जाये। पुरानी पेंशन एवं बैकलॉग आदि सम्बन्धी मांगो क़ो पूरा किया जाये।
29 जनवरी क़ो होने वाले विशाल रैली क़ो जयस, भीम आर्मी, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन, राष्ट्रीय मेहरा कल्याण संघ, राष्ट्रीय मेहरा महासंघ, पारम्परिक ग्राम सभा एवं जिला सरपंच संघ द्वारा समर्थन दिया जायेगा।
बैठक में अजाक्स के जिला अध्यक्ष बिहारी सिंह परस्ते सहित महेन्द्र मसराम, मायाराम व्योहार, पंचम सिंह तेकाम, इंद्रपाल मरकाम, अतिदास चंदेल, फागू लाल गवले, जीवन गवले, सुशील नागेश्वर, कमलदास मथनिया, टीसी लोमेश, इंद्र सिंह मरावी, महेन्द्र ठाकुर, हरिशंकर धुर्वे, सुनील कुमार मरावी आदि उपस्थित रहे।