पांच दिवसीय खादी महोत्सव का आयोजन

कर्मठ संस्था के द्वारा पांच दिवसीय खादी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन के तहत शनिवार को नेत्रहीन कन्या शाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें फैंसी ड्रेस डांस और वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में नेत्रहीन छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि नेत्र हीन छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यह प्रतियोगिताएं कराई गई हैं जिससे वे खुद को अकेला महसूस ना करें और समाज की मुख्यधारा की तरह जीवन व्यतीत करें |

 

Next Post

कार में लगी आग

जबलपुर के शारदा चौक में शनिवार की दोपहर एक खड़ी कार में अचानक ही आग लग गई, देखते ही देखते कार धुएं से भर गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की पर जब तक आग बुझाई जाती तब तक कार अंदर से पूरी जल चुकी थी। बताया […]