किशोर जागरूकता के लिए उमंग कार्यक्रम के तहत शिक्षकों दिया जा रहा प्रशिक्षण

डिंडोरी। आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत “उमंग स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस” कार्यक्रम के तहत शिक्षा एवं स्वास्थय विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ माँ सरस्वती क़ो दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उमंग प्रशिक्षण में कक्षा 9 से 12 तक विद्यालयों के शिक्षकों को स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस एंबेसडर (अरोग्य दूत) के रूप में नामांकित कर प्रत्येक स्कूल से दो शिक्षक एक महिला एक पुरुष को जिले कुल 141 स्कूल के 282 शिक्षक को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित उन्नति सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र आजीविका भवन डिंडोरी में एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया जा रहा है।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले के किशोरों को स्वास्थ्य शिक्षा, कैरियर काउंसलिंग, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, साइबर क्राइम, जीवन कौशल वृद्धि, पोषण, आदि विषयों पर जागरूक किया जा सके, ताकि उनमें एक समझ विकसित हो।
प्रशिक्षण में सीएम राइज स्कूल नरिया के प्राचार्य बंसबहोर द्विवेदी के द्वारा मॉड्यूल जेंडर का सेशन लिया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राघवेंद्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश मरावी, स्वास्थ विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विक्रम सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय शिक्षा मिशन की सहा. जिला कार्यक्रम समन्वयक सुमन परस्ते, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वयक ओम प्रकाश उरैती, राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के अति.परियोजना समन्वयक आशीष पाण्डेय, उमंग राज्य स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक नीतू सिंह रघुवंशी, जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक पुरुषोत्तम कुमार ठाकुर, अमिता शर्मा एवं रोहित बसेश उपस्थित रहे ।

 

Next Post

डाइट में चल रहा शिक्षकों का प्रशिक्षण

पहली और दूसरी कक्षा के शिक्षकों को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है डाइट में चल रहे इस प्रशिक्षण शिविर में विकासखंड की सभी स्कूलों के शिक्षक शामिल हो रहे है जिन्हे सभी विषय पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वे बच्चों को और बेहतर ढंग से […]