बिजौरी गांव में अब किसी भी कीमत में शराब की दुकान नही रहने देंगे, पति रोज शराब पीकर आता है मारपीट करता है, जितना भी पति कमाता है सब कुछ शराब पीने में ही उड़ा देता है। घर पर कुछ भी खाने को नही है, इसलिए अब गांव में शराब दुकान नही रहेगी, यह कहना है जबलपुर के बिजौरी गांव में रहने वाली महिलाओं का जिन्होंने की आज गांव की शराब दुकान का घेराव किया और जबरन उसे बंद करवाया।
मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग पर उमा इफेक्ट भी दिखने लगा है जहां महिलाएं उग्र प्रदर्शन भी करने लगी हैं। जबलपुर में आज ऐसा ही हुआ जहां ग्रामीण महिलाओं ने शराब दुकान के बाहर तोड़फोड़ कर दी और दुकान से शराब की बिक्री बंद करवा दी। मामला चरगवां थाना क्षेत्र के बिजौरी गांव का है, यहां गांव में स्थित शराब दुकान को बंद करवाने की मांग पर महिलाएं एकजुट हो गईं है।
महिलाएं शराब दुकान के सामने धरने पर बैठ गई, शराब दुकान संचालकों ने जब शराब दुकान के शटर नहीं गिराए गए तो महिलाएं उग्र हो गईं जिन्होने दुकान के बाहर तोड़फोड़ कर दी और दुकान से शराब की बिक्री बंद करवा दी, हालांकि कुछ देर बाद पहुंची चरगवां थाना पुलिस ने महिलाओं को समझाईश देकर धरने से हटाया। महिलाओं का कहना था कि गांव में शराब दुकान के चलते अपराध बढ़ गए हैं क्योंकि लोग यहां शराब पीने के बाद आए दिन बवाल करते हैं |