फ्लाईओवर निर्माण में तोड़े गए मकान का नहीं मिल रहा मुआवजा

दमोहनाका से मदन महल तक सात किमी लम्बे फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान अधिग्रहित किए गए मकानों, बिल्डिंग को तोड़े जाने के बाद भी अधिकांश लोगों को पूरा मुआवजा नहीं मिल पाया है। ऐसा ही मदन महल स्टेशन के पास गुप्ता लॉज की बिल्डिंग के मालिक के साथ भी हुआ उनके 16 स्क्वायर फीट प्लॉट में 1550 वर्ग फुट में बनाई गई बिल्डिंग में से 1300 वर्ग फुट हिस्सा टूट में आ रहा था। जिसे फ्लाईओवर निर्माण करने वाली कंपनी ने तोड़ दिया। बिल्डिंग तोड़ने के दौरान उसका बाकी का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कंपनी ने सिर्फ 1300 वर्ग फीट हिस्से का ही मुआवजा दिया। बाकी का मुआवजा उन्हें अब तक नहीं मिला है।

Next Post

गायत्री शक्तिपीठ की 40 वीं वर्षगांठ संपन्न

गायत्री शक्तिपीठ मनमोहन नगर में मां गायत्री, मां दुर्गा, एवं मां सरस्वती की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने 40 वर्ष पूर्व इसे गायत्री शक्तिपीठ एवं जन जागृति के केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त प्रदान की थी । तभी से […]