डिंडोरी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आपातकाल में उपचार के लिए रक्षित केंद्र डिंडोरी में सीपीआर थेरेपी का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ धनराज सिंह के द्वारा 100 पुलिस जवानों को दिया गया ताकि आपातकाल में पीड़ित को तुरंत सीपीआर थेरेपी देकर उसकी जान बचाई जा सके।
डॉ. धनराज सिंह ने सीपीआर थेरेपी के संबंध में प्रशिक्षण में आये पुलिसकर्मियों को थेरेपी के महत्वपूर्ण टिप्स एवं लाइव डेमो दिया।
सीपीआर प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक (महिला प्रकोष्ठ) विजय गौठरिया, रक्षित निरीक्षक संध्या ठाकुर, यातायात थाना प्रभारी गिरवर सिंह उइके, महिला थाना प्रभारी नर्मदा सिंन्द्राम, कंट्रोलरूम प्रभारी रामकुमार तेकाम, डीएसबी प्रभारी धनीराम वड़करे, साइबर सेल प्रभारी राहुल तिवारी, सूबेदार कुंवर सिंह, अजाक थाने के उप निरीक्षक उपेंद्र पटेल, एसएएफ के उपनिरीक्षक नागेंद्र परिहार रहे उपस्थित रहे।