आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए मेडिसिन किट खरीदेगी श‍िवराज सरकार

भोपाल। मध्य प्रदेश के 97 हजार 135 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिये राज्य सरकार मेडिसिन किट खरीदेगी।
इस किट में पेट दर्द, बुखार और चोट लगने में उपयोग होने वाली दवाएं, पट्टी रहेंगी।
84 हजार 465 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए यह किट 1500 रुपये और 12 हजार 670 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 750 रुपये में खरीदी जाएगी।
इसके लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति बनेगी, जो तय मापदंडों के आधार पर भारत सरकार के जैम पोर्टल से किट खरीदेगी। मेडिसिन किट की खरीदी सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण-2 अभियान के अंतर्गत होगी।
प्रदेश में 84 हजार 465 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनके लिए 12 करोड़ 66 लाख 97 हजार 500 रुपये में किट खरीदी जाएगी। वहीं 12 हजार 670 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खरीदी जाने वाली किट पर 95 लाख 2500 रुपये खर्च होंगे। किट पर सरकार 13 करोड़ 62 लाख रुपये खर्च करेगी।
भारत सरकार ने अगस्त 2022 में सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण-2 की गाइड लाइन जारी की है, जिसमें मेडिसिन खरीदने के निर्देश हैं। संचालक महिला एवं बाल विकास डॉ रामराव भोंसले ने दवाओं को प्राथमिकता के आधार पर खरीदने के निर्देश दिये हैं।

 

 

 

Next Post

184 लोग फूड प्वाइजनिंग का हुये शिकार

आगर मालवा। जिले में 184 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये। मामला नलखेड़ा क्षेत्र के ग्राम लटूरी गहलोत का है। गांव में मृत्यु भोज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। बताया जा रहा कि भोजन के बाद ग्रामीणों को उल्टी दस्त की शिकायत […]