जबलपुर के रांझी में हुई युवक की हत्या

रांझी में हुई युवक की हत्या पत्थर से की गई हत्या रांझी थाना प्रभारी परस्ते भी घर से बाहर निकल कर पार्क में पहुंचे तथा पुलिस बल को मौके पर बुलाया। पार्क के भीतर भारी भरकम पत्थर भी पाया गया जो खून से सना हुआ है। जिससे पता चलता है कि सिर पर पत्थर पटककर युवक की हत्या की गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने डाग स्कवाड और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर भेज दिया है| मृतक कौन है एवं उसकी हत्या किसने की है, इसका पता लगाया जा रहा है|खबर मिलते ही एएसपी संजय अग्रवाल, रांझी सीएसपी एमपी प्रजापति सहित एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड टीम पहुंची थी। डॉग कुछ दूर जाकर लौट आया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। युवक की पहचान न होने से पुलिस के लिए वारदात का खुलासा करने में दिक्कत आ रही है। पुलिस ने युवक की पहचान के लिए उसके फोटो पुलिस के सोशल ग्रुपों में वायरल किया है। वहीं सीमावर्ती जिलों को भी युवक की फोटो भेजी गई है।युवक ने सफेद जूता, ग्रे कलर का मोजा, ट्रैक सूट वाला नीला लोवर, लाल ग्रे कलर का अपर, अंदर ग्रे कलर की ऊनी बनियान पहने हुए हैं। उसके दाहिने हाथ में पूजा वाला लाल पीला धागा बंधा हुआ है। उसकी कद काठी लगभग साढ़े पांच फीट होगी। युवक के बारे में फैक्ट्री क्षेत्र में भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फैक्ट्री में स्थानीय के अलावा दूसरे राज्यों के लोग भी जॉब करते हैं। वहीं घटनास्थल पर सक्रिय मोबाइल का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। युवक के पास से मोबाइल या कोई कागज नहीं मिला है

Next Post

हनुमान ताल तालाब में मिली एक व्यक्ति की लाश

हनुमान ताल थाना क्षेत्र के हनुमान ताल तालाब में एक व्यक्ति अमित तिवारी की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई मामले की जानकारी मिलने पर हनुमान ताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की […]