जीआरपी की टीम ने मुख्य रेलवे स्टेशन पर जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति से दिल्ली जाने के लिए खड़े दो युवकों को हिरासत में लेकर जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 72 लाख रुपए बरामद हुए। दोनों के पास इतना रुपया देखकर जीआरपी भी हैरान रह गई और उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई। इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि बीती रात उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक बड़ी रकम लेकर स्टेशन से दिल्ली रवाना होने वाले हैं। सूचना पर जीआरपी की एक टीम गठित कर स्टेशन पर जांच कराई गई। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर जांच टीम को संपर्क क्रांति ट्रेन के पास खड़े दो युवकों पर शक हुआ, जब इनके बैग की तलाशी ली गई तो बैग में नोट भरे हुए थे।दोनों युवकों को थाने लाया गया और जब नोटों की गिनती की गई तो वे 72 लाख रुपए निकले, दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना नाम मनीष राजपाल और अजय गोगिया बताया। मनीष महानददा में साईं हार्डवेयर नाम की दुकान का संचालक है और अजय गोगिया की राइट टाउन में साईं प्लाईवुड नाम से दुकान है। दोनों ने बताया कि वे व्यापार के सिलसिले में माल खरीदने दिल्ली जा रहे थे। लेकिन दोनों ने रकम से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं किए जिस पर जीआरपी ने रुपेश जप्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना देकर मामला सौंप दिया है।
मानस भवन रोड पर क्रेटा कार ने मचाया कोहराम
Mon Jan 31 , 2022
मानस भवन के पास सोमवार की सुबह मानस मंदिर के सामने लहराती हुई आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार ने मंदिर में दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। जिनसे उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई,टक्कर मारने के बाद क्रेटा चालक वहां नहीं रुका और वहां से निकलने के […]
