भोपाल। प्रदेश की राजधानी के राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय में इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा के बेटे के साथ रैगिंग का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के बाद हरिनारायणचारी मिश्रा भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी पहुंचकर संस्थान के अधिकारियों से मामले के सम्बन्ध में चर्चा की।
घटना के संबंध में बताया गया कि इंदौर पुलिस कमिश्नर का बेटा नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है। जूनियर हॉस्टल में सीनियर छात्रों को शराब पीने से मना करने की बात को लेकर सीनियर छात्रों ने पीड़ित छात्र से मारपीट की। घटना 19 फरवरी की बतायी जा रही है। जो मामला अब सामने आया। घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तीनों दोषी छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया। तीनों छात्र विश्वविद्यालय के कोई भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
मामले की शिकायत पीड़ित छात्र ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में की थी। कमेटी ने 3 दिन में जांच कर 25 फरवरी को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. व्ही. विजय कुमार को रिपोर्ट सौप दी थी।
इस मामले में विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन प्रो. उदय प्रताप सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल में जूनियर और सीनियर छात्रों के रहने के लिए अलग-अलग विंग बनाए गये हैं। किसी भी हालत में सीनियर छात्र जूनियर के हॉस्टल में प्रवेश नहीं कर सकते, क्योंकि यह पूरी तरह से प्रतिबंधित है। घटना के बाद हम लोगों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो सीनियर छात्रों को जूनियर हॉस्टल में देखा गया। सीसीटीवी के आधार पर तीनों दोषी छात्रों को हॉस्टल से निलंबित कर दिया गया। तीनों छात्र विश्वविद्यालय की कोई भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे तथा यूजीसी एंटी रैगिंग हेल्पलाइन को इसकी रिपोर्ट भेजी गयी हैं |