पुलिस ने एक युवती के ₹15000 सही सलामत उसके पास वापस पहुंचाओ दिए युवती ने शिकायत की थी कि उसका पर्स कहीं गिर गया है जिसमें ₹15000 थे पुलिस ने जब छानबीन की तो एक ऑटो चालक को पर्स उठाते देखा गया पुलिस ने ऑटो चालक को ढूंढ निकाला तो उसने यह कबूल कर लिया कि पर्स उसने उठाया था लेकिन उसे यह पता नहीं था कि वह पर्स किसका है फिर पुलिस ने युवती का पर्स उसे वापस कराया जिसके बाद युवती ने राहत की सांस ली |