झंडा सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस ने इसे उत्साह पूर्वक मनाया इस मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू समेत कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और तिरंगा झंडा फहराया इसके साथ-साथ शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में एक समारोह का आयोजन किया गया जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों का सम्मान किया गया वहीं इस मौके पर झंडा सत्याग्रह से जुड़ी एक फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया महापौर जगत बहादुर सिंह ने बताया कि झंडा सत्याग्रह की शुरुआत 100 साल पहले आज ही के दिन जबलपुर से शुरू हुई थी कुछ नौजवानों ने टाउन हॉल में तिरंगा फहराने की कोशिश की थी लेकिन अंग्रेजी पुलिस ने उन्हें रोक लिया था इसके बावजूद 3 नौजवानों ने अपनी जान पर खेलकर टाउन हॉल में तिरंगा फहरा दिया था किसी की याद में झंडा सत्याग्रह मनाया जाता है |