फ़ौजी मेले के दौरान मुख्यमंत्री ने थामी बंदूक

भोपाल। भारतीय सेना द्वारा युद्ध के दौरान उपयोग किये जाने वाले हथियार और वाहनों को लोग फौजी मेले में नजदीक से देखने के लिए बुधवार को बड़ी संख्या में लोग एमवीएम मैदान पहुंचे हैं। यहां फौजी मेले का आयोजन किया गया है। फ़ौजी मेले का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज ने यहां सैन्‍य साजो-सामान की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में शामिल सैन्‍यकर्मियों ने उन्‍हें सैन्‍य उपकरणों के बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने सैन्‍यकर्मियों द्वारा इस्‍तेमाल की जाने वाली बंदूक समेत कुछ अन्‍य उपकरणों को उठाकर भी देखा। यहां पर एक सेल्‍फी प्‍वाइंट भी बनाया गया हैं, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुस्‍कराते हुये तस्‍वीरें खिंचवायी।
मेले का आयोजन सेना के तीनों अंगों की जानकारी नागरिकों को देने एवं युवा वर्ग के सेना से जुड़ने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से किया गया है। इस मेले में युद्ध के समय भारतीय सेना के तीनों अंगों वायुसेना, थल सेना एवं नौसेना के जाबांज सैनिकों के साहस और कर्तव्यनिष्ठा की जानकारी दी जा रही है। सेना के बेड़े में शामिल वाहन भी लोग देख सकते हैं। बड़ी संख्या में वाहन एवं हथियार एमवीएम मैदान पर रखे गये हैं। यहां आज सुबह बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और हथियारों को नजदीक से देखा।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सेना की इस पहल की सराहना की। मुख्यमंत्री ने पहले रिबन काटकर एवं बाद में शांति के प्रतीक गुब्बारे छोड़कर मेले का उद्घाटन किया।
सीएम शिवराज ने कहा कि हमारी सेना अद्भुत है, हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है। हमारी सेना धर्म के विजय के लिए कार्य करती है। मैं सेना के शौर्य, साहस, शूरवीरता और समर्पण को प्रणाम करता हूं। आज हमारी सेना हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है। जब पाकिस्तान ने हमारी सीमाओं में घुसने की कोशिश की तो सेना ने उन्हें सबक सिखाया। कारगिल युद्ध में हजारों फीट की ऊंची चोटियों पर चढ़कर दुश्मन का सर्वनाश किया। हमारे जवानों ने देश सेवा करते हुये सदैव अभूतपूर्व साहस का प्रदर्शन किया। जब भी जरूरत पड़ी, तो मातृभूमि की सेवा के लिए सीने पर गोली खाई, शत्रुओं की गोली कभी हमारे जवानों ने पीठ पर नहीं खायी। आज मैं गर्व के साथ कहता हूं कि भारत की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली और सक्षम सेनाओं में से एक है जो सीना तानकर देश की सीमाओं पर खड़ी है। चाहे रेगिस्तान की गर्मी हो या लेह-लद्दाख, सियाचिन का कड़कड़ाती सर्दी, हमारे जवान हर परिस्थिति में सीमाओं की सुरक्षा का काम करते हैं। यूनान, मिस्र, रोमा सब मिट गये जहां से। बाकी मगर अभी तक नामों निशां हमारा। इसका कारण है भारत की संस्कृति, विचार, जीवन मूल्य और परंपराएं। यह केवल हमारे देश के लिएये नहीं, बल्कि दुनिया के लिये हैं।
इस मौके पर आर्मी बैंड द्वारा मधुर तराने पेश किये गये।
मुख्यमंत्री ने अभिवादन कर मेले में मौजूद सैनिकों एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया के अलावा भारतीय सेना एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

Next Post

Pin-up Casino Online: Official Site, Have Fun With Games With 400 000 Inr Bonu

Pin-up Casino Online: Official Site, Have Fun With Games With 400 000 Inr Bonus Pin Up India Best Online Casino Together With Exciting Games! Besides supplying a great assortment of games, the platform made by the particular Pin-Up online casino also has other features. It has a wide range associated […]