डिंडोरी। सामान्य वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र डिंडोरी के जंगल मे संरक्षित वन्य प्राणी घुटरी का शिकार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में वन अमले को सफलता मिली है।
वन विभाग की टीम ने आरोपी के कब्जे से कच्चा और अधपका मांस भी बरामद किया है। इसके साथ ही शिकार में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और मांस पकाने के बर्तन भी जप्त किये गये हैं। हालांकि वन अधिकारियों ने वन्य प्राणी की प्रजाति की आधिकारिक पुष्टि हेतु मांस का नमूना फोरेंसिक जाँच के लिये भी भेजा है।
जानकारी के मुताबिक रेंजर अतुल सिंह को बिजौरा ग्राम निवासी चैन सिंह पिता तोप सिंह पट्टा के घर मे वन्यजीव के मांस होने की सूचना प्राप्त हुई थी।जिसके मद्देनजर रेंजर अतुल सिंह के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर प्रमोद पाटिल, वनरक्षक नीतेश धुर्वे, राजेश परते, ज्योति धुर्वे, सुनीता मरावी की टीम ने चैन सिंह के घर पर दबिश देकर मौके से मांस बरामद किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी चैनसिंह ने बतलाया कि बुधवार की सुबह उसने भरवाई कक्ष क्रमांक 196 के जंगल मे घुटरी के शावक का कुल्हाड़ी से शिकार किया था और भक्षण की नियत से घर ले लाया था।
वन अमले ने मांस और हथियार जप्त आरोपी चैनसिंह के विरुद्ध वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
कार्रवाई में कोतवाली पुलिस की भी अहम भूमिका रही।