गाड़ी टकराने पर दो पक्षों में मारपीट, एयरगन की गोली से हुये दो घायल

इंदौर। तेजाजीनगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह गाड़ी टकराने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुयी। एक युवक घर से एयरगन ले आया और दो युवकों पर फायर कर दिया।
पुलिस ने दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर एक एयरगन और एक लाइसेंसी बंदूक जब्त किया है।
तेजाजीनगर थाना प्रभारी आरडी कानवा के मुताबिक घटना ग्राम मिर्जापुर की है। फरियादी महेश पुत्र प्रेमलाल सोलंकी अपने ससुर और साले सतीश रामप्रसाद से मिलने आया था। उसकी बाइक घर के बाहर सतीश के घर के पास खड़ी हुई थी।
मिर्जापुर में ही रहने वाला अनूप धनेरा बेलगाड़ी लेकर निकला और महेश की बाइक को टक्कर मार दी। आरोप है कि वह बाइक को घसीटते हुए भी ले गया। महेश का बहनोई शुभम और रोहित मालवीय समझाने आया तो अनूप तथा उसका पिता इंदर एवं दादा गेंदालाल भी आ गये।
आरोपी घर से लाइसेंसी बंदूक लेकर आये और गोली मारने की धमकी दी। अनूप ने एयरगन से फायर कर शुभम और रोहित को घायल कर दिया।
थाना प्रभारी के मुताबिक अनूप पूर्व में भी छेड़छाड़ का आरोपी रहा है।
पुलिस ने गेंदालाल और अनुप को हिरासत में ले लिया है। लाइसेंसी बंदूक और एयरगन को जब्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बंदूक का लाइसेंस निरस्त करवाने के लिये कलेक्टर कार्यालय को पत्र लिखा जायेगा।

 

Next Post

नीलगाय को बचाने में इंदौर जा रही यात्री बस सोनकच्छ में पलटी

देवास। जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र के इंदौर-भोपाल हाईवे पर ग्राम रोलु पिपलिया फाटे के पास नील गाय को बचाने के चक्कर में एक स्लीपर बस पलट गयी। हादसे में 10 लोग घायल हुये। घायलों को सोनकच्छ सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर देवास रेफर किया गया है। बस में […]