कोतवाली पुलिस ने शराब माफियाओ पर कार्यवाही करते हुये 5 पेटी जब्त किया अवैध शराब

डिंडोरी। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाने के इंचार्ज थाना प्रभारी मनोज त्रिपाठी के नेतृत्व में 5 पेटी अवैध शराब जब्त की गयी है।
कोतवाली के इंचार्ज थाना प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि राय सिटी बाईपास के पास अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर स्कूटी क्रमांक एमपी 52 एस 6076 को रोक कर तलाशी लेने पर 5 पेटी अवैध शराब परिवहन करना पाया।
कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुये 17100 रुपये कीमत की 5 पेटी अवैध शराब तथा शराब तस्करी में उपयोग किया जा रहे स्कूटी को जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर कर कार्यवाही किया।
इंचार्ज थाना प्रभारी मनोज त्रिपाठी के नेतृत्व में हुई कार्यवाही में सहा उप निरीक्षक सुधीर पटेल, प्रधान आरक्षक हनुमान सिंह, कृष्ण पाल सिंह, आरक्षक जितेंद्र सिंह एवं देवेंद्र पटले की सराहनीय भूमिका रही |

 

Next Post

दलित सैनिक दूल्हे की बारात रोकी, पुलिस गाड़ी के फोड़े कांच

मंदसौर। गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलिया राजा में दलित सैनिक दूल्हे की बिनोली यानी बारात रोक दी गयी। इस दौरान हुई मारपीट में दलित वर्ग के 6 लोगों को चोट भी लगी है। घटनास्थल पर गये पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया गया और पुलिस वाहन के कांच तोड़ दिये […]