स्मार्ट मीटर कंपनी के कर्मचारी को किडनैप कर खिलाई नशीली गोली, मारपीट कर लूटा, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय

DR. SUMIT SENDRAM

सतना। शहर में दिनदहाड़े एक युवक को अगवा कर बेरहमी से पीटने और उससे मोबाइल व नगदी लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित युवक स्मार्ट मीटर लगाने वाली एक निजी कंपनी में कार्यरत है।
वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सिटी कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया गया।
मुख्त्यारंज निवासी पीड़ित सनी कुशवाहा (23) ने बताया कि 12 अक्टूबर की सुबह कुछ असामाजिक तत्वों ने उसे बगहा बायपास से जबरन अगवा कर लिया। आरोपी उसे व्यंकटेश मंदिर के पास ले गए, जहां गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और नशीली गोली खिला दी।
बताया गया कि आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
वायरल वीडिओ में 5-6 युवक पीड़ित के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।
अगले दिन जब सनी रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था, तभी वही आरोपी फिर से सामने आ गए और उसका मोबाइल व नगदी छीन ली।
वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन और कोतवाली पुलिस ने घटनाक्रम की जांच शुरू की।
कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि पीड़ित से बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रकरण स्पष्ट होने पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

 

Next Post

पुष्य नक्षत्र पर 178 करोड़ के बिके वाहन, दिवाली के लिए बंपर बुकिंग जारी

इंदौर। त्योहारी सीजन के सबसे शुभ माने जाने वाले पुष्य नक्षत्र पर इंदौर के ऑटोमोबाइल बाजार में धन की वर्षा हुई। शहरवासियों ने इस मौके का भरपूर लाभ उठाते हुए जमकर नए वाहनों की खरीदारी की। एक ही दिन में इंदौर में 4300 से अधिक वाहन बिके, जिनकी कुल कीमत […]