गाजर के हलवा खाने से 11 लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, प्रशासन ने दुकान से लिए सैंपल

छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा क्षेत्र में गाजर का हलवा खाना लोगों के लिए भारी पड़ गया। बुधवार रात हलवा खाने के बाद 11 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर छह मरीजों को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक अमरवाड़ा स्थित महालक्ष्मी बीकानेर स्वीट्स से बुधवार रात करीब 9 बजे कुछ लोगों ने गाजर का हलवा खरीदा था। हलवा खाने के कुछ समय बाद ही सभी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें तुरंत अमरवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर मरीजों को रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार अधिकांश मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन एक मरीज की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। बाकी सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। एसडीएम अमरवाड़ा और फूड इंस्पेक्टर की टीम ने मिठाई दुकान का निरीक्षण किया। गुरुवार सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग ने गाजर के हलवे सहित अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही फूड पॉइजनिंग के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
फूड इंस्पेक्टर गोपेश मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला फूड पॉइजनिंग का प्रतीत हो रहा है। सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बाहर से खाद्य सामग्री खरीदते समय सतर्क रहें और खाने के बाद किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।

 

Next Post

40 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट, लगातार 3 दिन गिरेगा पानी

भोपाल। मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिले कोहरे के आगोश में है। साथ ही मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। दो दिन से अचानक बढ़ी ठंड और अब बारिश के आसार। दरअसल मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी कर दिया […]