टीकमगढ़। जिले के पलेरा विकास खंड क्षेत्र के एक गांव स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में 58 वर्षीय शिक्षक कासिम खान ने छह वर्षीय मासूम बच्ची को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया। कक्षा पहली में पढ़ने वाली इस छात्रा को वह गुरुवार को दोपहर बहला-फुसलाकर स्कूल के ही सूने कमरे में ले गया और उससे दुष्कर्म की हैवानियत वारदात को अंजाम दिया दिया।
बच्ची के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग वहां पहुंच गए। शिक्षक ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया।
लोगों ने पुलिस को बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो छात्रा दर्द से बिलखते हुए बचाने की गुहार लगा रही थी। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है। घटना से लोगों में बेहद आक्रोश है।
बताया गया कि इस स्कूल में प्रधानाध्यापक और आरोपी शिक्षक, दो ही कार्यरत हैं। घटना के समय प्रधानाध्यापक कहीं गए हुए थे। इसका लाभ उठाकर कासिम खान ने घटना को अंजाम दिया। मासूम पीड़िता के माता-पिता हरियाणा के बल्लभगढ़ में मजदूरी करते हैं। वह दादा-दादी के पास रहकर पढ़ाई कर रही थी।
पलेरा थाना प्रभारी मनोज सोनी ने बताया कि पीड़िता की दादी की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और स्कूल प्रशासन से भी जवाब-तलब किया गया है।


