डिंडोरी। जिले के विक्रमपुर पुलिस चौकी अंतर्गत जबलपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग में एसडीएम शहपुरा के वाहन और आल्टो कार में शनिवार की दोपहर आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों में सवार पांच लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक जिले के शहपुरा अनुभाग के एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा के वाहन और आल्टो कार के बीच शनिवार दोपहर भीषण टक्कर हो गई। यह हादसा विक्रमपुर और बरखोह गांव के बीच मोड़ पर हुआ। एसडीएम शहपुरा से डिंडौरी आ रहे थे, जबकि कार में सवार लोग जबलपुर इलाज कराने जा रहे थे।
हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिनमें कार सवार प्रियांशु कांसकर (26), भैयालाल गुप्ता (62), साजन परस्ते (18), अनिल गुप्ता (31) एवं प्रतीक गुप्ता (25) शामिल हैं।
वहीं, एसडीएम वाहन के चालक रोहित कुमार (25) और गनमैन मुकेश कुमार (29) भी हादसे में घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण टक्कर हुई।
पुलिस मामले की जांच कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

