खेलो एमपी यूथ गेम की हुई शुरुआत, लेजर शो के साथ आयोजन हुआ प्रारंभ

भोपाल। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े खेल आयोजन “खेलो एमपी यूथ गेम्स” का आगाज हो गया है।
राजधानी के बोट क्लब पर रंगारंग और रंगबिरंगी रोशनी में आयोजन शुरूआत की गई।
इस मौके पर वाटर प्रोजेक्शन के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव की तस्वीरें भी बनाई गईं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वाटर प्रोजेक्शन, लेजर शो, भव्य आतिशबाजी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच यूथ गेम्स का शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह में गायिका शेफाली अल्वारेस और दिव्या कुमार ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी।
गौरतलब है कि खेलो एमपी यूथ गेम्स देश में पहली बार खेल विभाग और सभी मान्यता प्राप्त खेल संघों के संयुक्त समन्वय से आयोजित किए जा रहे हैं।
झीलों की नगरी भोपाल से एमपी के इस खेल महाकुंभ की शुरुआत की गई।
उद्घाटन समारोह में भोपाल के तालाबों की भव्यता को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया।
बता दे कि खेलो एमपी यूथ गेम्स की प्रतियोगिताएं 31 जनवरी तक चलेंगी।
आयोजन चार चरणों विकासखंड, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर किया जाएगा। इसमें प्रदेश भर से करीब डेढ़ लाख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे राज्य टीम चयन में प्राथमिकता मिलेगी।

 

Next Post

मकर संक्रांति में नर्मदा घाटों में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

डिंडोरी। बुधवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आस्था और परंपरा का भव्य संगम देखने को मिला। नर्मदा नदी के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पुण्य स्नान के साथ पूजा-अर्चना की। दोपहर तीन बजे के बाद से ही घाटों पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई, […]