इंदिरा ज्योति अभियान के अंतर्गत प्रेस वार्ता का आयोजन, हर द्वार तक इंदिरा गाँधी के कार्य, विचार व निर्णयों को पहुंचाने का लक्ष्य

मंडला। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान के सभी जिलों में इंदिरा ज्योति यात्रा संचालित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में इंदिरा ज्योति अभियान के माध्यम से हर घर, हर द्वार तक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी के कार्य, विचार व क्रांतिकारी निर्णयों को पहुंचाने का लक्ष्य है।
प्रदेश आयोजन समिति द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में इंदिरा ज्योति अभियान संचालित करने हेतु जिला आयोजन समितियां गठित की जा रही है।
मंडला में विधायक नारायण पट्टा की अध्यक्षता में जिला आयोजन समिति गठित की गई और इंदिरा ज्योति यात्रा मंडला पहुंची।
बता दे कि इंदिरा गाँधी को प्रेरणाश्रोत मानते हुए उनके मार्ग को अपनाकर सम्यक विकास व नवक्रांति के संकल्प के साथ नौ मुद्दों पर केंद्रित सम्यक अभियान की शुरुआत 2 मई 2022 को रीवा से की गई थी।
सम्यक अभियान ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सम्मानजनक अवसरों से जोड़ने, निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को शोषण से मुक्ति दिलाकर नियमित नौकरी के अवसर दिलाने, आउटसोर्सिंग प्रणाली से कर्मचारियों की नियुक्ति पर पाबंदी लगाने, श्रम कानूनों को निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए हितसाधक बनाने, उपेक्षित वर्ग को न्याय दिलाने, कृषि क्रांति हेतु इंडस्ट्री सेंट्रिक कम्युनिटी फॉर्मिंग सिस्टम अपनाने तथा पूर्व राजा-महाराजाओं के पास पड़ी अकूत संपत्ति को सरकारी घोषित कर उस धन का उपयोग कर बेरोजगार युवाओं का भविष्य संवारने जैसे मुद्दों को लेकर अभियान शुरू किया है।

 

Next Post

माघ मेले में कल्पवासी सनातनी परंपरा का कर रहे पालन, त्रिवेणी संगम तट में कल्पवासी पूजा-पाठ व भजन कीर्तन में लीन

प्रयागराज। धर्म और आस्था की नगरी माघ मेले में साधु-संतों का जमावड़ा लगा है। मेले में तरह तरह के रंग है। अगर इस समय बात करे तो कल्पवास चल रहा है, जहाँ एक ओर कल्पवासी अपनी दिनचर्या में लीन है। वहीं, कल्पवासियों के साथ रह रहे लोगो मे भारी उत्साह […]