पं. धीरेंद्र शास्त्री के 29वें जन्म दिवस पर बागेश्वर धाम में हुए विभिन्न अनुष्ठान

DR. SUMIT SENDRAM

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश पं. धीरेंद्र शास्त्री के 29वें जन्मदिवस के अवसर पर देश विदेश से आए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
प्रातः काल से ही भक्तजन बागेश्वर बालाजी भगवान के दर्शन करते हुए बागेश्वर महाराज की लंबी उम्र की कामना की।
बागेश्वर धाम पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। धाम पर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ, परिक्रमा और अखंड रामधुन जैसे धार्मिक अनुष्ठान हुए। कई श्रद्धालु भक्तजनों हनुमान चालीसा का पाठ कर, परिक्रमा, अखंड रामधुन, सुंदरकांड का पाठ करते रहे।
पं. धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर धाम पर श्रद्धालुओं को शुद्ध घी से बना हुआ भंडारा प्रसाद ग्रहण कराया गया।
बता दें कि इस बार बागेश्वर महाराज ने सभी मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर साधारण रूप में उत्सव मनाने की अपील की थी। सभी संस्कृति कार्यक्रम तीन जुलाई को महाराज ने रद्द कर दिए थे और सामान्य हनुमान चालीसा पाठ, प्रसाद ग्रहण कर उत्सव मनाने की अपील की थी।
पं. धीरेन्द्र शास्त्री को शुभकामनाओं का क्रम रात 12 बजे से ही सोशल मीडिया पर शुरू हो गया था। काशी विश्वनाथ से आये हुए प्रकांड ब्राह्मणों ने विश्वनाथ भगवान का तिलक लगाकर शुभकामनाएं दीं और विश्वनाथ भगवान का प्रसाद दिया।
वही, 3 जुलाई को बागेश्वर धाम के टेंट गिरने से हुई दुर्घटना में अयोध्या के निवासी श्यामा लाल कौशल की मृत्यु हो गई थी, तो उनके परिवार को बागेश्वर महाराज को मिली 3 जुलाई की पूरी दक्षिणा दी जाएगी। इसकी घोषणा बागेश्वर महाराज ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर मंच से की। बागेश्वर महाराज ने कहा कि आज के जन्मदिन पर बहुत ज्यादा उल्लास तो नहीं, कल जो प्राकृतिक घटना हुई, हमने ऐसा विचार किया कि कल जो चढ़ोत्तरी मिली, उस पूरी चढ़ोत्तरी को मृतक परिवार को सौंपा जाए ताकि उनका जीवन चल सके और तो हम कुछ दे नहीं सकते, इतनी सामर्थ्य नहीं है, क्योंकि लौटा नहीं सकते। आप सभी भगवान से प्रार्थना करें कि सबको सुरक्षित और स्वस्थ रखे। आप सब प्रसन्न रहें।

 

Next Post

अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार - डॉ. मोहन यादव

भोपाल। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ के तहत, प्रदेश के 94 हजार 234 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप खरीदने की राशि वितरित किया। सीएम ने एक क्लिक पर कुल 238 करोड़ 98 लाख रुपए की राशि विद्यार्थियों के खातों […]