सागर के चुनौआ गांव में करेंट लगने से किसान की मौत, किसान की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

सागर। जिले की तहसील गढ़ाकोटा अंतर्गत चंनौआ गांव में बिजली के करंट लगने से शिवम कुर्मी नामक किसान की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश भड़क उठा।
बताया गया है कि खेत में लगे ट्रांसफार्मर में करंट लगने से शिवम की मौत हुई है। खेतों में तार झूल रहे थे तभी शिवम खेत में काम करने गया था और करंट की चपेट में आ गया।
हालांकि, इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग को की थी, लेकिन लापरवाही की वजह से बिजली विभाग ने इन किसानों की शिकायत नहीं सुनी।
आसपास की ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए और मृतक शिवम की परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए, क्योंकि शिवम ही एक घर में ऐसा व्यक्ति था जिसके भरोसे पूरा घर का पालन पोषण होता था।
घटना के बाद गांव में मातम फैसला हुआ है और लोग आक्रोश में दिखाई दे रहे हैं।

 

Next Post

चाइनीज मांझे में उलझने से बाइक से गिरा युवक, लगे 14 टांके

छिंदवाड़ा। प्रदेश में चाइनीज मांझे से हादसे लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार शाम जिले के गुरैया बायपास पर चाइनीज मांझे एक युवक का गला बुरी तरह कट गया। बाइक से गिरने के कारण उसके कंधे की हड्डी और एक पसली भी टूट गई है। घायल युवक को गंभीर हालत […]