डिंडोरी। बुधवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आस्था और परंपरा का भव्य संगम देखने को मिला।
नर्मदा नदी के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पुण्य स्नान के साथ पूजा-अर्चना की। दोपहर तीन बजे के बाद से ही घाटों पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई, जो देर शाम तक लगातार जारी रही।
पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का वातावरण निर्मित रहा।
पं. शिवकुमार मिश्रा ने बताया कि पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति पर स्नान का पुण्यकाल रात 9 बजकर 38 मिनट से गुरुवार दोपहर 1 बजे तक था। इसी शुभ मुहूर्त में स्नान, दान और पूजा करने को विशेष फलदायी माना जाता है। श्रद्धालुओ तय समय के अनुसार नर्मदा घाटों पर पहुंचे और धार्मिक विधियों का पालन किया।
मकर संक्रांति मद्देनज़र जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं के व्यापक इंतजाम किए। डिंडौरी जिला मुख्यालय सहित नर्मदा किनारे बसे गांवों और कस्बों में 14 और 15 जनवरी के लिए मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई गई।
घाटों पर पुलिस बल की तैनाती रही, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और श्रद्धालु सुरक्षित रूप से स्नान कर सकें।
कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी शहपुरा एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा, डिंडौरी एसडीएम भारती मरावी और बजाग एसडीएम राम बाबू देवांगन को सौंपी।
साथ ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व अमला और कोटवारों को भी अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख घाटों पर तैनात किया गया।


