दूषित पानी से मृत लोगों के परिजनो से मिलेंगे राहुल गाँधी, अब तक हो चुकी 23 मौतें

DR. SUMIT SENDRAM

इंदौर। लोकसभा सांसद राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर आएंगे और दूषित पानी से प्रभावित परिजनो से मिलेंगे।
इस दिन कांग्रेस मध्य प्रदेश में मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी।
वहीं, प्रदेश के हर ब्लॉक में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास रखेंगे। साथ ही गांधी प्रतिमाओं के सामने धरना देकर भजन गाएंगे। इस दौरान इंदौर दूषित पानी कांड में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।
कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने बताया कि राहुल गांधी के इंदौर आगमन की तारीख एआईसीसी (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) की तरफ से तय हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसकी पुष्टि कर दी है।
बता दे कि इंदौर में दूषित पानी के कारण अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस मामले को लेकर एमपी कांग्रेस ने 11 जनवरी को इंदौर में न्याय यात्रा का आयोजन किया था।
यात्रा में इंदौर और आसपास के 200 किलोमीटर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष शामिल हुए थे।
यात्रा के दौरान जितेंद्र पटवारी, उमंग सिंघार, दिग्विजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि दूषित पानी के मामले में मंगलवार को डायरिया के 5 और मरीज सामने आए हैं। हालांकि गंभीर नहीं होने से उन्हें सामान्य ट्रीटमेंट ही दिया गया। अस्पताल में एडमिट मरीज 39 से घटकर 33 हो गए हैं। इनमें से 10 आईसीयू में हैं। इनमें से तीन मरीज लंबे समय से वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत में खास सुधार नहीं हुआ है।

 

Next Post

हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, धमाके के साथ उड़े चिथड़े, युवक की मौत

जबलपुर। जिले के बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निगरी में बुधवार सुबह एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। धमाका होते ही उसके चीथड़े उड़ गए। बुरी तरह झुलस चुके युवक को देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर चेक किया तो […]