पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में किया गया कंट्रोल ट्रेंच का निर्माण

सिंगरौली। जिले के ग्राम पुरवा में जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश के नेतृत्व में पूर्वा के पहाड़ में मिट्टी रोकने के लिए पत्थर का कंट्रोल ट्रेंच बनाया गया।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह द्वारा उपस्थित सभी लोगो को कंट्रोल ट्रेंच फायदे के बारे में बताया गया।
उन्होने बताया कि कंट्रोल ट्रेच के माध्यम से बारिश का पानी तुरंत पहाड़ी से नहीं बहता, और ना ही पानी व्यर्थ होता, जिससे जल का संतुलन बढ़ता है, बाद में पानी की कमी से फसलों को नुकसान नहीं होता है तथा मिट्टी उपजाऊ होती है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत देवसर सीईओ एवं जिला परियोजना प्रबंधक मंगलेश्वर सिंह, सहा. जिला परियोजना प्रबंधक संजीव सिंह एवं आजीविका मिशन देवसर ब्लाक प्रबंधक राजेश सिंह, अवनीश चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र पाठक, ग्राम पुरवा के सब इंजीनियर, सचिव, सरपंच, जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Next Post

अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जुटी चितरंगी पुलिस

सिंगरौली। जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम कोरसर कोठार के झगरहवा टोला रामबली जायसवाल के घर से चन्द कदम दूर खलिहान में रामबिलास केवट का लहुलुहान शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर चितरंगी एसडीओपी एवं टीआई पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुये […]