नौडिहवा पुलिस ने चोरी की चार भैसों को किया बरामद

सिंगरौली। नौडिहवा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बरा निवासी उग्रसेन प्रसाद जायसवाल की 4 भैंसे घर से चोरी हो गई थी। जहां फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो चोरों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से चोरी के भैंसों को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
उक्त कार्रवाई चौकी प्रभारी उदय चन्द करिहार ने पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, एसडीओपी आशीष जैन के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी गढ़वा अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में किया है।
नौडिहवा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी उग्रसेन प्रसाद जायसवाल पिता शोभनाथ जायसवाल उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम बरा 2 मई को पुलिस चौकी में पहुंच रिपोर्ट किया की मेरे चार नग भैंस जिसमें एक पड़वा बच्चा भी है। चोरी हो गया है। 1 मई को शाम के समय जंगल से चराकर अपने घर के हॉल में बांध दिया था तथा 2 मई को सुबह चारा- भूसा देने के लिए मवेशियों को निकालने के लिए गया तो देखा कि औसारी से चारों मवेशी गायब थे।
वही फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी मामले में दो संदेही सुनील और छोटू मिले जिनके पास चार भैंस थे। जहां उन्हें दूसरे तरफ ले जा रहे थे। पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर आरोपियों से कड़ाई से पूछतांछ किया तो चोरों ने चोरी करना कबूल किया। जिसके बाद चारों भैंसों को आरोपियों से बरामद किया गया व चारों भैंसों को फरियादी को सुपुर्द कर दिया गया है वही मामले में अभी भी तीन आरोपी फरार हैं।
पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार कुन्देर पिता गुलाब प्रसाद उर्फ दादूलाल कुन्देर उम्र 23 निवासी पोड़ी, छोटू बसोर पिता दद्दे बसोर उम्र 19 वर्ष निवासी बरहट थाना चितरंगी के कब्जे से चार नग भैंस कीमती एक लाख रूपए की बरामद कर मामला पंजीबद्ध किया गया।
कार्रवाई में उपनिरीक्षक उदय चन्द्र करीहार, सहा उपनिरीक्षक रमेश प्रसाद साकेत, प्रधान आरक्षक प्रमोद बैस, आरक्षक पुष्पराज सिंह, सहजानंद सिंह एवं राजा का सराहनीय योगदान रहा है।

 

Next Post

उत्कृष्ट शैक्षिक कार्यों के लिए नवयुग कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी को किया गया सम्मानित

जबलपुर। डॉ. संजय तिवारी को हीरत जयंती के अवसर पर गोविंद राम सकसेरिया वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र महाविद्यालय, जबलपुर के द्वारा नवयुग कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, जबलपुर के प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी (अध्यक्ष व्यवसायिक अर्थशास्त्र एवं व्यवसाय प्रशासन)को उनके अकादमिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इनके द्वारा लगभग 40 किताबो […]