जबलपुर। जिले के बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निगरी में बुधवार सुबह एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। धमाका होते ही उसके चीथड़े उड़ गए। बुरी तरह झुलस चुके युवक को देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर चेक किया तो युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक युवक निगरी गांव का ही रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक रामकुमार खेत में आने वाले जंगली सूअरों को मारने के लिए बिजली के तार से कनेक्शन कर रहा था। इसी दौरान वह वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। इस दौरान शरीर के सामने वाले हिस्से के चीथड़े उड़ गए।
अति. पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना मिलते ही बरगी थाना पुलिस का स्टाफ मौके पर पहुंचा। मृतक का परिवार भी घटनास्थल पर मौजूद था। मर्ग कायम कर शव का पंचनामा करवाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि युवक कब से हाईटेंशन लाइन में कनेक्शन करने का काम कर रहा था। आसपास के गांव में और कौन-कौन जंगली सूअर को मारने के लिए हाईटेंशन लाइन का उपयोग कर रहे हैं। इसका भी पता लगाया जाएगा।


