सीने में गोली मारकर पिता ने की बेटी की हत्या, आरोपी पिता पुलिस की गिरफ्त में

DR. SUMIT SENDRAM

भिंड। जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के खिरिया थापक गांव में मंगलवार शाम एक शख्स ने अपनी 21 वर्षीय शादीशुदा बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। कट्टे से उसके सीने में फायर किया। युवती की एक महीने पहले ग्वालियर में शादी हुई थी। इसके कुछ दिन बाद वह शॉपिंग का बहाना बनाकर प्रेमी के साथ भाग गई। इसी से नाराज होकर पिता ने बेटी को मौत के घाट उतार।
बताया गया कि मुन्नेश धानुक ने बेटी निधि को गोली मार दी। युवती की मां ने पुलिस को इसकी सूचना दी। बुधवार सुबह पुलिस ने एक खेत से शव बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी पिता मुन्नेश को हिरासत में ले लिया है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने कहा कि बदनामी हो रही थी, इसलिए मार दिया।
जानकारी के मुताबिक खिरिया थापक गांव की रहने वाली निधि धानुक (21) की शादी 11 दिसंबर को ग्वालियर के गुड़ागुडी का नाका निवासी देवू धानुक से हुई थी। 28 दिसंबर को वह पति के साथ ग्वालियर के महाराज बाड़ा गई थी। यहां 5 हजार रुपए की शॉपिंग करने के बाद उसने पति से पानी मांगा। पति पानी लेने गया, तभी वह गायब हो गई। इसके बाद ससुराल और मायके पक्ष ने उसकी काफी तलाश की।
पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को निधि अपने पिता मुन्नेश से मिल आई थी। पिता उसे बहला-फुसलाकर गांव ले आया। रात में वह बेटी को गांव के बाहर सरसों के खेत में ले गया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस बात की जानकारी निधि की मां पूजा ने पुलिस को दी, जिसके बाद बुधवार को पुलिस मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों ने बताया कि निधि का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था, जो रिश्ते में उसका चाचा लगता था।
बताया जाता है कि गायब होने के बाद लड़की खुद ग्वालियर कोतवाली पुलिस के सामने पेश हुई थी और खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से जाने की बात कही थी।
ग्रामीणों का कहना है कि लोक-लाज के डर से पिता ने बेटी की हत्या कर दी है।
एसडीओपी (मेहगांव) संजय कोच्छा ने कहा कि खिरिया थापक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी विवाहिता बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हत्या की असली वजह की तलाश की जा रही है।

 

Next Post

पाल-अहिरवार समाज के लोग भिड़े, कई राउंड फायरिंग, 2 महिलाएं घायल, 5 गिरफ्तार

छतरपुर। जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र के पटना गांव में बुधवार को आपसी रंजिश के चलते दो समाजों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान फायरिंग भी हुई है। विवाद के दौरान दो महिलाएं भी घायल हो गईं। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामले में […]