एक छात्र को मिलेंगे सालाना एक करोड़, औसत 25 लाख के पैकेज, इंदौर आईआईएम की बड़ी उपलब्धि

इंदौर। आईआईएम इंदौर ने बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है।
मध्यप्रदेश के इस सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल के एक छात्र को सालाना एक करोड़ का पैकेज मिला है।
आईआईएम इंदौर के 2022-2024 बैच के फाइनल प्लेसमेंट में छात्र को ये कामयाबी मिली है।
गौरतलब है कि इस बार यहां के विद्यार्थियों को शत प्रतिशत प्लेसमेंट मिला है।
बैच के इस सफल समापन पर प्रबंधन ने भी खुशी जताई है।
आईआईएम इंदौर के छात्रों को न केवल विभिन्न सेल्स एवं मार्केटिंग कंपनियों तथा बैंकों में नियुक्तियां मिलीं बल्कि आईटी एनालिटिक्स के लिए भी इन्हें चुना गया।
कंपनियों में यहां के स्टूडेंट को बेहद अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट मिले हैं।
आईआईएम इंदौर ने इस बार चार दर्जन से अधिक नई कंपनियों से संंबंध बनाए जिसका व्यापक लाभ हुआ।

 

Next Post

कलेक्ट्रेड में कर्मचारी और आमजन के लिए स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

इंदौर। कलेक्ट्रेड में शासकीय कर्मचारियों एवं आमजनो के लिए स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज एवं सेवाकुंज हॉस्पिटल तथा मॉडर्न डेंटल कॉलेज द्वारा जिला पंजीयक अभिभाषक व्यवस्थापन समिति […]